सोमनाथ/वेरावल। वेरावल में 555वीं गुरुनानक जयंती शुक्रवार 15 नवम्बर को भव्य रूप से मनाई जाएगी। वेरावल में प्रात:काल 5.15 बजे गुरू गोविंदसिंह गुरुद्वारा स्वामी शांति प्रकाश हॉल तक प्रभातफेरी, कीर्तन समागम, उसके बाद 11.30 बजे भोग साहब, दोपहर 1.30 बजे समूह लंगर प्रसाद तथा 3 बजे शोभायात्रा शहर के टावर चौक, लीलाशाह नगर, अंबाजी मंदिर, रोड, गुरु गोविन्द सिंह गुरुद्वारा, बजरंग सोसायटी, 80 फुट रोड, 60 फुट रोड होकर गुरुनानक चौक, बिहारीनगर होकर करमचंद बापा चौक सहित के राजमार्गों पर से निकाली जाएगी। इसके उपरांत रात्रि 11 बजे गुरुग्रंथ साहब की सवारी के साथ भव्य दीपमाला सहित विशेष नगरकीर्तन, रात्रि 12 बजे स्वामी शांति प्रकाश हॉल में विभिन्न स्पर्धाओं, ‘गुरु जो सचो सोदो’ थीम पर बालकों का नाटक, रात्रि 1.20 बजे जयजयकार के साथ गुरुनानक देव का जन्म दिवस केक काटकर मनाया जाएगा। जिसमें सिंधी समुदाय के लोगों को बड़ी संख्या में शामिल होने का गुरुनानक कीर्तन मंडली द्वारा अनुरोध किया गया है।