दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार (14 नवंबर) को भारी हंगामे के बीच MCD मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हुए. दिल्ली के नगर निगम में आम आदमी पार्टी (AAP) ने फिर से कब्जा कर लिया है. AAP पार्षद महेश खिंची (Mahesh Khinchi ) नए मेयर बन गए हैं. उन्हें 133 वोट मिले हैं. BJP के किशन पाल को 130 वोट मिले हैं. इस साल BJP के पार्षदों की संख्या 120 थी, लेकिन उसके उम्मीदवार को 10 वोट ज़्यादा मिले. महेश खिंची देव नगर वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं. अब वो मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय की जगह लेंगे.महेश खिंची के MCD मेयर का चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने X पर सदन में जश्न की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
AAP की तरफ से लिखा गया, “दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने फिर दी भाजपा को पटख़नी दी है. आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिंची जी MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली के नए मेयर चुने गये हैं. ये जीत सिर्फ़ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है.”