जामनगर: जामनगर-राजकोट हाईवे पर वंकिया गांव के पाटिया के पास एक रिक्शा पलट गया, जिससे उसमें बैठी नाना वागुदाद गांव की सात महिलाएं घायल हो गईं. इनमें से एक महिला की सिर में गंभीर चोट लगने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जूनागढ़ ग्रीन परेड में शामिल होने जाते वक्त हुआ हादसा. घटना का विवरण इस प्रकार है कि जामनगर जिले के ध्रोल तालुक के नाना वागुदाद गांव में रहने वाले पूर्णाम्बा जयवीर सिंह जाडेजा (46) मीनाबा मंगल सिंह जाडेजा सहित सात बहनों के साथ जूनागढ़ के ग्रीन सर्कल पर जाने के लिए रिक्शा में जा रहे थे। 10वीं, जिसके दौरान वंकिया गांव के पाटिया के पास जीजे-10 टी.जेड. रिक्शा संख्या 1806 पलटने से रिक्शा में सवार सभी सात महिलाओं को मामूली चोटें आईं और सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन चूँकि पूर्णम्बा जयवीर सिंह जाडेजा को सिर पर रक्तस्राव सहित गंभीर चोटें आईं, इसलिए आगे के इलाज के लिए जामनगर सरकार जी.जी. अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कल इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर घायल मिनाबा मंगलसिंह जाडेजा ने ध्रोल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और घटना स्थल पर जाकर पंचनामा करते हुए पुरनबा के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया। साथ ही रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है.