वडोदरा: वडोदरा के दार्जीपुरा में कल आधी रात के बाद अगरबत्ती के गोदाम में भीषण आग लग गई, फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दो दिन पहले कारेलीबाग की पराग सोसायटी में तपनभाई शाह की डेढ़ करोड़ कीमत की लैंड रोवर कार जलकर नष्ट हो गई। पुलिस इमारत में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। बीती रात करीब दो बजे दर्जीपुरा आरटीओ के पास तपनभाई शाह के किराए के अगरबत्ती गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने डेढ़ से दो घंटे तक पानी चलाकर आग पर काबू पाया।