– गुजरात ने जम्मू-कश्मीर को 4 विकेट से हराया
– गुजरात की ओर से ऋषिकेश पटेल और कृष गुप्ता ने शतक ठोंके, जय मालुसरे ने की शानदार गेंदबाजी
अहमदाबाद
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडु ट्रॉफी अण्डर-23 (पुरुष) में जम्मू में खेले गए मैच में गुजरात टीम ने जम्मू-कश्मीर टीम को 6 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। टॉस जीतकर गुजरात टीम ने जम्मू-कश्मीर टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जम्मू-कश्मीर टीम पहली पारी में 42.3 ओवर में 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गुजरात की ओर से जय मालुसरे ने 43 रन देकर 5 विकेट और भव्य चौहान ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए। गुजरात टीम ने पहली बार पारी में 270 रन बनाए। गुजरात की ओर से ऋषि पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 140 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर की ओर से मुजतब यूसुफ ने 82 रन देकर 4 विकेट लिए। जम्मू-कश्मीर ने दूसरी पारी में 366 रन बनाए। गुजरात की ओर से जय मालुसरे ने 53 रन देतक 4 विकेट झटके। गुजरात की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 236 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। गुजरात की ओर से दूसरी पारी में कृष गुप्ता ने भी शतक ठोक डाला। उन्होंने 2 छक्के और 19 चौकों की मदद से 112 बॉल में 108 रन बनाए।