भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 8 साल के बाद सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी (SMAT) में खेलते नजर आएंगे। उन्हें क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा की टीम में शामिल किया गया है। 31 साल के हार्दिक ने आखिरी बार 2016 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मौजूदा सीजन 23 नवंबर से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला हैदराबाद और मेघालय के बीच राजकोट में खेला जाएगा। बड़ौदा का पहला मुकाबला गुजरात से इंदौर में खेला जाएगा। 2 दिन पहले श्रेयस अय्यर मुंबई और मोहम्मद शमी बंगाल की टीम में चुने गए थे। बड़ौदा की टीम SMAT के पिछले सीजन में रनरअप रही थी। टीम को मोहाली में 6 नवंबर 2023 को खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 20 रन की पराजय झेलनी पड़ी थी। हार्दिक पंड्या ने पिछली बार यह टूर्नामेंट जनवरी 2016 में खेला था। तब उनका इंटरनेशनल डेब्यू तक नहीं हुआ था। उन्होंने 2018-19 में बड़ौदा के लिए मुंबई के खिलाफ एक रणजी ट्रॉफी मैच भी खेला था। बड़ौदा की टीम शानदार फॉर्म में है। टीम ने रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में 27 पॉइंट्स लिया। वे अपने ग्रुप में शीर्ष पर हैं।इस सीजन में बड़ौदा का पहला मुकाबला गुजरात से इंदौर में खेला जाएगा। फिर टीम उत्तराखंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, सौराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम का सामना करेगी। हार्दिक को पिछले महीने IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है। वे कप्तान भी बनाए गए हैं। वहीं, क्रुणाल को LSG से रिलीज कर दिए गए हैं और IPL ऑक्शन का हिस्सा होंगे।