आईपीएल की नीलामी के दौरान जब केएल राहुल और ईशान किशन का नाम पुकारा जाएगा तो कई टीमें इन्हें अपने पाले में करने की कोशिश कर सकती हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि इनकी डिमांड रहने वाली है। आईपीएल 2025 के ऑक्शन का मंच तैयार है। टीमें अपनी अपनी विशलिस्ट बना चुकी हैं, जिन्हें वे नीलामी के दौरान अपने पाले में करने की कोशिश करेगी। संभावना है कि इस बार कुछ खिलाड़ियों के लिए टीमों के बीच प्राइजवार भी हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि केएल राहुल और ईशान किशन के आंकड़े आईपीएल इतिहास में कैसे रहे हैं। क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी इस बार के ऑक्शन में दिखाई देंगे और हो सकता है कि इसके लिए मोटी बोली भी लगाई जाए। बात पहले केएल राहुल की, जो अपनी टीम एलएसजी के रिलीज हो चुके हैं। केएल राहुल जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वे सलामी बल्लेबाज हैं, कीपर और कप्तान की भी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। लेकिन बात केवल इतने से ही नहीं बनेगी। उनके आंकड़े भी काफी मायने रखते हैं। राहुल ने अब तक आईपीएल में 132 मैच खेलकर 4683 रन बनाए हैं। उनके नाम इस टूर्नामेंट में चार शतक और 37 अर्धशतक हैं। उनका औसत आईपीएल में 45.46 का है और वे 134.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। ईशान किशन के बारे में बात करें तो उनके आंकड़े भी काफी बेहतर हैं। वे अब तक आईपीएल में 105 मैच खेलकर 2644 रन बना चुके हैं। उनके नाम शतक तो कोई नहीं है, लेकिन 16 अर्धशतक जरूर लगाए हैं। उनका औसत 28.43 का है और वे आईपीएल में 135.86 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। वे पिछले कई साल से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया है। वे भी राहुल की तरह ओपनिंग और कीपिंग कर सकते हैं। हां, इतना जरूर है कि अभी तक उन्होंने कप्तानी नहीं की है। आईपीएल में जब भी टीमें किसी खिलाड़ी पर मोटा दांव लगाती हैं तो वे सबसे पहले हालिया फार्म तो देखती ही हैं, साथ ही इस पर भी नजर रखती हैं कि उस खिलाड़ी का कुल प्रदर्शन कैसा रहा है। ऐसे में जो आंकड़े हमने आपको बताए हैं, वे टीमों ने भी जरूर देखे होंगे। ऐसे में हो सकता है कि इन दोनों खिलाड़ियों की खूबी के कारण उन पर कई टीमें दांव लगाए और अपने पाले में करने की कोशिश करें। देखना होगा कि जब उनका नाम पुकारा जाएगा तो कौन कौन सी टीमें उनके पीछे भागती हैं।