इस्लामाबाद। पाकिस्तान में लगातार आतंकी घटनाएं जारी हैं। अब ताजा आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना के 17 सैनिकों की मौत हो गई है। यह आत्मघाती हमला उस वक्त हुआ, जब एक आतंकी ने अपने विस्फोटक लदे वाहन को सेना की चेकपोस्ट से टकरा दिया। इससे हुए धमाके में 17 जवानों की मौत हो गई। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इसी क्षेत्र में एक अन्य आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना के आठ सैनिक मारे गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की उत्तर पश्चिम सीमा पर स्थित प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू में एक आतंकी ने सेना की चेकपोस्ट के पास अपने विस्फोटक लदे वाहन में धमाका कर दिया, जिसकी चपेट में आकर पाकिस्तानी सेना के 17 सैनिकों और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो जवानों की मौत हो गई। आत्मघाती हमले के बाद अन्य आतंकियों ने पाकिस्तानी चेकपोस्ट पर गोलीबारी भी की। हमले में सात अन्य घायल भी हुए हैं। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में छह आतंकी भी मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक आत्मघाती विस्फोट के चलते माली खेल चौकी के साथ ही कई सैन्य वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ है। हाफिज गुल बहादुर सशस्त्र समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए एक अन्य आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना के आठ सैनिकों की मौत हुई थी।