भावनगर। एलसीबी पेरोल फर्लो टीम की टीम शहरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी उस दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक केसरी कलर का आईशर ट्रक इंग्लिश शराब भरकर नारी चौकड़ी की ओर से भावनगर शहर में नीलमबाग सर्कल होकर मंत्रेश सर्कल आने वाला है। इस गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी रखी गई। जब आईशर ट्रक वहां पहुंचा तो उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें लोहे बने के चोरखाने से विदेशी शराब की 8,544 बोतलें जिनकी कीमत 9,63,260 रुपए है, बरामद की गई। पुलिस ने शराब सहित कुल 15,64,960 रुपए का माल सामान जप्त किया है। इस मामले में ट्रक चालक आकाशभाई उर्फ बलाड मनसुखभाई परमार तथा राकेशभाई उर्फ कालु प्रवीणभाई साचीया को गिरफ्तार किया है। जबकि प्रवीणभाई उर्फ बाडो शामजीभाई राठौड़ की तलाश जारी है। उसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।