भावनगर
धर्म की चुनौती धर्म की सार्वभौमिकता हासिल करना है। यह अमृतवाणी ईडर के पास प्रताप पुरा गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह में मुंबई (मीरा रोड) के शास्त्री रसिकभाई वी. राज्यगुरु ने प्रस्तुत की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि धर्म उस संत की संतत्व प्राप्ति का मार्ग है जिसका आचरण सद्गुरु से दूर नहीं हो। धर्म मार्ग है अंत नहीं। देवी भागवत कथावाचक डॉ. धर्म मानव को आश्रय दे, प्रेम का समर्पण कराए और करुणा को अहिंसक बनाए रखे। इस कार्यक्रम में दर्जी समाज ने कथाकार डॉ. राकेशबाई आर. राज्यगुरु भागवताचार्य शास्त्री रसीकभाई वी. राज्यगुरु का सम्मान किया गया।