मोडासा
अरवल्ली जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत ‘बालिका पंचायत की सरपंच एवं उपसरपंच बेटियां’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत बेटियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस योजना से वे कैसे लाभान्वित हो सकते हैं और अपने आसपास की लड़कियों-महिलाओं को कैसे लाभ पहुंचा सकते हैं, इस पर भी चर्चा की गई। आज के कार्यक्रम में बालिकाओं को पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग, दहेज निषेध कानून विभाग, समाज कल्याण विभाग, सूचना विभाग की विभिन्न योजनाओं, कानूनों के बारे में जागरूक किया गया।