मोडासा
मोडासा ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्रप्रसाद मोहम्मद सरताज हरियाणा, प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दिनेश परिहार, मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल मीणा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, वेस्ट बेंगल प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, भिवानी जिला अध्यक्ष हरियाणा विरेंद्र, जींद जिला अध्यक्षहरियाणा प्रदीप भारद्वाज, हिसार हरियाणा ऑल ड्राइवर कल्याण भारत के अन्य कार्यकर्ता मोके पर मौजूद रहे। भारत सरकार को 29 सूत्र मागों सहित सरकार को ज्ञापन सौंपा एवं कमर्शियल लाइसेंस डायरेक्ट बेनिफिट सरकार को सौंपा। देश के ड्राइवरों ने और ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत ने सरकार से निवेदन किया और साथ में यह भी कहा मांगे ना पूरी होने देशभर में चक्काजाम करेंगे।। जाम भारत में चलाएंगे स्टेरिंग छोड़ो अभियान। भारत सरकार हमें गुनहगार कसूरवार ना ठहराए। देश की राजधानी दिल्ली में ऑल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रेस वार्ता कर पत्रकार को संबोधित करते हुए अपनी संगठन की तरफ से उपस्थित सभी पत्रकार साथियों का सम्मान किया और उन्हें सम्मानित करते हुए अपनी 29 सूत्रीय मांगे रखीं और कहा जिस तरह से ड्राइवर देश की अर्थव्यवस्था में रीड की हड्डी का काम करते हैं मगर इसी रीड की हड्डी को नजरअंदाज कर दिया जाता है ड्राइवर देश को सुचारू रूप से आगे चलाने में अहम भूमिका निभाते हैं चाहे किसी भी सामान का आदान-प्रदान हो दूर दराज क्षेत्र से वाहनों द्वारा सामान लाने व ले जाने व सवारियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का काम सिर्फ ड्राइवर ही करते हैं ड्राइवर हर क्षेत्र में हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलते हैं और देश को आगे बढ़ाते हैं मगर आज ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर सडक़ पर बैठे हैं और सरकार मौन है ऑल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद व सात राज्यों से आए प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी मांगे रखते हुए कहा जिस तरह से ड्राइवर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करते हैं तो सरकार यह ना भूले यही ड्राइवर चक्का जाम भी कर सकते हैं।