मोडासा
एमके शाह लाटीवाला डीएलडी कॉलेज मोडासा में आज परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के संबंध में फील्ड इन्वेस्टिगेटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य जीबी नीनामा के मार्गदर्शन में एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण भवन अरवल्ली से आरएल जीतपुरा एवं रोजलीन बहन ने उपस्थित होकर सुंदर ढंग से फील्ड इन्वेस्टिगेटर प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय के प्रशिक्षु एवं शैक्षणिक एवं प्रशासनिक स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक राजेश परमार, वृजेश पंड्या, बुसरा दुर्रानी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री धीरेनभाई प्रजापति एवं अध्यक्ष नवीन चन्द्र आर. मोदी ने शुभकामनाएं दीं।