भावनगर
दाता विसामणभाई ढोला तथा मुक्ताबेन ढोला ने टींबी स्थित मानवसेवा अस्पताल में एक करोड़ रुपए का दान देकर मानवता का उदाहरण दिया है। गोहिलवाड की सुप्रसिद्ध स्वास्थ्य संस्था उमराला के पास टींबी स्थित स्वामी निर्दोषानंद मानवसेवा संस्था को आहीर परिवार ने बहुत बड़ा दान दिया है। दानदाता विसामणभाई ढोला और मुक्ताबेन ढोला ने संगठन के नेताओं को बिना किसी सिफारिश के अपने पुत्रों नरेशभाई ढोला, दीपकभाई ढोला और यशवंतभाई ढोला की सद्भावना से दान दिया। संस्था के प्रमुख बाबूभाई राजपरा, रसिक भाई भिंगराडिया, परेशभाई डोडिया की उपस्थिति में दानदाता दम्पति ने कहा कि, हम इस अस्पताल की उत्कृष्ट एवं नि:शुल्क सेवा गतिविधि से प्रभावित हैं, इसलिये हमने ऐसा किया है। दाता परिवार में अग्रणी पेथाभाई आहीर, रघुभाई हुंबल तथा अशोकभाई आहीर आदि शामिल थे। लवजीभाई नाकरानी, भीखाभाई खूंट और कुर्जीभाई खूंट भी उनके साथ रह रहे थे। स्वामी श्री निर्दोषानंदजी प्रेरित स्वास्थ्य संस्था में अलग-अलग विभागों की मुलाकात में बाबुभाई राजपरा ने दाताओं ने करवाई। संस्था के परमुख हिराभाई गांगाणी, उपप्रमुख धनसुखभाई देवाणी तथा बाबुभाई राजपरा (बीएल), मंत्री रसिकभाई भिंगराडिया, खजांची परेशभाई डोडिया एवं खीमजीभाई देवाणी द्वारा दाता परिवार का आभार व्यक्त किया।