सूरत: प्रदेश भर में हर दिन दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। गुजरात के हाईवे खूनी होते जा रहे हैं. फिर सूरत-वडोदरा हाइवे पर तिहरा हादसा हुआ है. इस हादसे में GEB के दो कर्मचारियों की मौत हो गई. हादसा होते ही आसपास से बड़ी संख्या में लोग दौड़ पड़े, वहीं दूसरी ओर ट्रिपल एक्सीडेंट से जाम लग गया। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रैफिक हटाकर हाईवे दोबारा खोल दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, सूरत-वडोदरा हाईवे पर सावा पाटिया इलाके में ट्रक और बाइक तथा पूरी रफ्तार से आ रहे एक अन्य वाहन के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो जीईबी कर्मचारियों की मौत हो गई. अमोल पाटिल और प्रजनेश पटेल उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए जब वे सूरत से वडोदरा ट्रांसफर ऑर्डर लेने जा रहे थे। ट्रक और बाइक की टक्कर के बाद आसपास से लोगों की भीड़ दौड़ पड़ी. बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने से सूरत-वडोदरा हाईवे पर ट्रैफिक जाम के हालात बन गए और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क खुलवाकर ट्रैफिक को संभाला और हाईवे को चालू कराया. पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.