सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले के शालगांव MIDC में स्थित एक फार्मा कंपनी में गैस लीक की घटना से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना शुक्रवार सुबह की है, जब कंपनी के एक हिस्से में जहरीली गैस का रिसाव हुआ।हादसा उस समय हुआ, जब कर्मचारी सुबह की शिफ्ट में काम कर रहे थे। अचानक गैस लीक होने से वहां काम कर रहे कर्मचारी बेहोश होने लगे। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाया।