- 113 एंट्री पॉइंट्स, सिर्फ 13 CCTV क्यों; ट्रकों की एंट्री पर भी कुछ नहीं किया
- पॉल्यूशन- 4 इलाकों में AQI 400 पार
नई दिल्ली । दिल्ली में प्रदूषण को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार के कदम को लेकर आपत्ति जताई है।जस्टिस ओका ने कहा- 113 एंट्री पॉइंट पर सिर्फ 13 CCTV क्यों हैं। केंद्र सरकार इन सभी एंट्री पॉइंट्स पर पुलिस तैनात करे। एक लीगल टीम बनाई जाए जो यह देखे कि क्या वाकई में वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जा रही है या नहीं। इसके लिए हम बार एसोसिएशन के युवा वकीलों को तैनात करेंगे।कोर्ट ने कहा- आदेशों के बावजूद दिल्ली पुलिस स्टेज 4 के प्रतिबंध समय पर लागू कराने में विफल रही है। दिल्ली सरकार ने ट्रकों की एंट्री रोकने के लिए भी कुछ नहीं किया है। मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी। दिल्ली शुक्रवार को भी देश का सबसे प्रदूषित शहर बना रहा । राजधानी के आनंद विहार, बवाना, मुंडका और वजीरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार रहा। हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सुबह 7 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 371 दर्ज किया गया, जो 2 दिन पहले बुधवार के AQI- 419 से थोड़ा बेहतर है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों से अलग-अलग वक्त पर काम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि पॉल्यूशन पर कंट्रोल किया जा सके। कर्मचारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने और कार पूलिंग के भी निर्देश दिए हैं।