अंकलेश्वर: प्यार की कोई सीमा नहीं होती। प्यार कोई जाति, पंथ, धर्म और कोई सीमा नहीं देखता। आजकल विदेशी लड़कियों से शादी से पहले शादी करने के मामले सामने आए हैं। फिर ऐसा ही एक मामला अंकलेश्वर में सामने आया है. जहां फिलीपींस की एक लड़की अंकलेश्वर के एक युवक से शादी करने के लिए सीमा पार कर गुजरात आ गई. सोशल मीडिया पर अंकलेश्वर के एक युवक पिंटू प्रसाद की फिलीपीन की लड़की लिंबजेन मगदाओ से दोस्ती हुई। सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान पिंटू को इस लड़की से प्यार हो गया. दोनों के बीच प्यार इतना गहरा हो गया कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. काफी जद्दोजहद के बाद पिंटू अपनी प्रेमिका को लेने फिलीपींस पहुंच गया। पिंटू को फिलीपींस में लड़की के माता-पिता और परिवार ने गोद ले लिया था। दोनों की शादी ईसाई रीति-रिवाज से हुई थी. फिर दोनों भारत आए और अंकलेश्वर में हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक परिवार ने धूमधाम से शादी की।