एलसीबी ने सुपारी का जत्था एवं वाहनों सहित कुल दो करोड़ से अधिक का माल जप्त किया
गांधीधाम
गांधीधाम बी डिवीजन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में फर्जी कागज बना दुबई से गैरकानूनी सुपारी का जत्था मंगाने वाले तीन आरोपियों को पूर्व कच्छ गांधीधाम लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर इनके पास से सुपारी का जत्था तथा दो वाहन सहित कुल 2,15,15,000 रुपए का माल जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है। सम्पत्ति संबंधी केसों को खोजने तथा अपराधों को रोकने के लिए उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश के तहत पूर्व कच्छ गांधीधाम लोकल क्राइम ब्रांच की टीम गांधीधाम बी डिवीजन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पेट्रोलिंग में थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि चुडवा सीमा सर्वे नंबर 16/ए वाली जगह पर स्थित गौतम ट्रांसपोर्ट कम्पनी की पर्किंग में जीचे 12 बीवाई 6342 तथा जीजे 12 बीजेड 6563 नंबर के ट्रेलर-कन्टेनर चोरी या छल कपट से प्राप्त कर उसमें सुपारी का जत्था भरकर रखा गया है। यह सुपारी का जत्था सपनानगर, गांधीधाम के जुनेद नाथाणी ने भरवाया है। इस सूचना के आधार पर लोकल क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा चिन्हित स्थल पर छापा मारा गया तथा उपर्युक्त वाहनों की जांच की गई तो उनमें एक करोड़ से अधिक का सुपारी का जत्था भरा मिला। इस संबंधी गहराई से जांच की गई तो पता चला कि एफएन इन्पेक्स नामक कम्पनी ने सरकार का टैक्स भरने से बचने के लिए अवैध रूप से सेंधा नमक की आड़ में दुबई से सुपारी का जत्था मंगाया था। पुलिस ने कम्पनी के खिलाफ केस दर्ज कर इस मामले में तीन आरोपियों जुनेद याकुब मेमण, बाबूलाल कानाराम गूजर तथा विशाल फूलचंद जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सुपारी का जत्था, ट्रेलर-कन्टेनर सहित कुल 2,15,15,000 रुपए का माल जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।