सोमनाथ। सोमनाथ में चल रहे 11वें चिंतन शिविर के दूसरे दिन राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमनाथ मंदिर के समुद्र किनारे योग प्राणायाम कर चिंतन शिविर का प्रारंभ कराया। गुजरात राज्य योग बोर्ड एवं जिला प्रशासनिक विभाग, गिर सोमनाथ द्वारा सोमनाथ मंदिर के समीप समुद्र किनारे योग शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए तथा योग प्राणायाम किया था। योग शिविर में योग इंस्ट्रक्टर द्वारा केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए योग प्रोटोकॉल अनुसार योग प्राणायाम कराया गया जिसके अनुसार उपस्थित सभी अधिकारी सूक्ष्म क्रिया, ध्यान, प्राणायाम, योग आसन का सूर्य नमस्कार कर योग शिविर में सहभागी हुए।