मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया; इन्फॉर्मेशन लीक करने वाले अधिकारी अपराधी
टोरंटो। भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उन मीडिया रिपोर्ट को पूरी तरह गलत बताया है, जिनमें आरोप लगाया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश के बारे में पता था। ट्रूडो ने इस रिपोर्ट को लीक करने वाले अपने ही खुफिया अधिकारियों को “अपराधी” बताया।मीडिया से बात हुए ट्रूडो ने कहा कि, बदकिस्मती से हमने देखा है कि टॉप सीक्रेट इन्फॉर्मेशन लीक करने वाले अपराधी लगातार गलत कहानियां पेश करते हैं। हमने विदेशी हस्तक्षेप की राष्ट्रीय जांच कराई, जिससे यह बात सामने आई है कि मीडिया को इन्फॉर्मेशन लीक करने वाले अपराधी होने के साथ-साथ भरोसे लायक भी नहीं हैं। कनाडा की एक सरकारी वेबसाइट पर पोस्ट बयान में, ट्रूडो की इंटेलिजेंस एडवाइजर नैथली ड्रोइन ने कहा ” हमें ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जो यह बताते हों कि पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल कनाडा के भीतर किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़े थे, या उन्हें इसके बारे में पहले से कोई जानकारी थी। इससे इतर बाकी जो कुछ भी कहा जा रहा है वो महज अटकलबाजी और गलत है।
gujaratvaibhav.com