महाराष्ट्र में महायुति ने जीतीं 230 सीटें, महाविकास अघाड़ी का सूपड़ा साफ
झारखंड में इंडिया गठबंधन 56, भाजपा 24 सीटें पर जीती
मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट में महायुति ने एक तरफा बढ़त बनाई है। 288 विधानसभा सीटों में भाजपा गठबंधन 230 पर आगे है, जिसमें से 107 सीटों पर जीत मिल चुकी है। 123 पर आगे हैं।वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी (MVA) 50 का आंकड़ा भी पार करता नहीं दिख रहा। अभी तक MVA ने 22 सीटें जीत ली है, 24 पर आगे हैं।राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय है। मुख्यमंत्री शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तीनों पार्टी मिलकर तय करेंगी कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इससे पहले फडणवीस ने सोशल मीडिया पर लिखा था- एक हैं तो सेफ हैं।महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) है।महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 2019 के मुकाबले इस बार 4% ज्यादा वोटिंग हुई। 2019 में 61.4% वोट पड़े थे। इस बार 65.11% वोटिंग हुई।झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में हेमंत सोरेन की झामुमो का दोबारा सत्ता में आना तय हो गया है। 81 सीटों पर वोटों की गिनती के दौरान इंडिया गठबंधन को 56 सीटें मिली हैं, जिसमें से झामुमो को 34 सीटें मिली है तो वहीं कांग्रेस 16 सीटें जीत पाई है. वहीं एनडीए गठबंधन मात्र 24 सीटें ही जीत पाई है.झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 81 सीटों पर मतदान हुआ था, 68% वोटिंग हुई। यह अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत है।
‘महाराष्ट्र में सुशासन की जीत और विभाजनकारी ताकतों की हार हुईःमोदी
ऐतिहासिक जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि वंदन: अमित शाह
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम भाजपा मुख्यालय पहुंचे। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज महाविजय का उत्सव है। महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है और विभाजनकारी नीतियों की हार हुई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को मजबूत किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के भी नतीजे आए हैं और लोकसभा की हमारी एक सीट और बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा का जमकर समर्थन दिया है। असम के लोगों ने भाजपा पर एक बार फिर भरोसा जताया है। मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है। बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है। यह दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है।उन्होंने कहा, आज महाराष्ट्र में विकासवाद और सुशासन की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है। वहीं, आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है। विभाजनकारी ताकतें हारी हैं, नकारात्मक राजनीति की पराजय हुई है, आज परिवारवाद की हार हुई है।मोदी ने कहा, महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है, जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश दे दिया है। इससे पहले गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा और मध्य प्रदेश में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं। बिहार में एनडीए को तीन बार से ज्यादा जनादेश मिला है। साठ साल के बाद आपने मुझे तीसरी मौका दिया। ये जनता का हमारे सुशासन के मॉडल पर विश्वास है और विश्वास को बनाए रखने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा, मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं। झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे। इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा। प्रधानमंत्री से पहले भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया। नड्डा ने कहा, यह एक ऐतिहासिक और विशेष दिन है। आज महाराष्ट्र और देश के विभिन्न राज्यों के उपचुनावों में जनता ने जो संदेश दिया है, वह निश्चित रूप से जिस काम को पीएम मोदी ने देशवासियों की सेवा करने का संकल्प उठाया.. उस पर जनता ने फिर से मुहर लगा दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी महाराष्ट्र के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जय महाराष्ट्र। इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि वंदन। छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबासाहेब आंबेडकर जी, ज्योतिबा फुले जी और वीर सावरकर जी की पुण्यभूमि महाराष्ट्र ने विकास के साथ-साथ संस्कृति और राष्ट्र को सर्वोपरि रखने वाले महायुति गठबंधन को इतना प्रचंड जनादेश देकर भ्रम और झूठ के सहारे संविधान के नकली हितैषी बनने वालों की दुकान पर ताला लगाने का काम किया है। यह जीत हर एक महाराष्ट्रवासी की जीत है।उन्होंने कहा, “झारखंड में भाजपा को सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश वासियों का आभार व्यक्त करता हूँ।
महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित,’झारखंड को धन्यवाद:राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (23 नवंबर, 2024) को महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए झारखंड के लोगों को धन्यवाद दिया. इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र के नतीजों को अप्रत्याशित बताया.राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ”झारखंड के लोगों का INDIA को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.” कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में आगे कहा, ”झारखंड में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है. महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे. प्रदेश के सभी मतदाता भाई-बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद।
उपचुनावः15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे
वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता, MP में मंत्री हारे
15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा (वायनाड, नांदेड़) सीटों पर काउंटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी ने 4 लाख 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले। यहां CPI के सत्यन मोकेरी (2 लाख 11 हजार वोट) दूसरे और भाजपा की नव्या हरिदास (1 लाख 9 हजार वोट) तीसरे नंबर पर रहे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “वायनाड के मेरे भाइयों और बहनों आपने जो मुझपर भरोसा जताया है, मैं उसके लिए आभारी हूं। मैं आपको सुनिश्चित करती हूं कि समय के साथ आपको यह महसूस होगा कि यह जीत आपकी जीत है। आपने जिसे अपने प्रतिनिधित्व के तौर पर चुना वह वास्तव में आपकी भावनाओं को समझती है। मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए तैयार हूं।” महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वसंत राव चव्हाण वोटो की गिनती के अाखिरी राउड में 1400 से अधिक मतों से विजयी घोषित किए गए हैं। उन्होंने भाजपा के संतुक हंबार्डे को हराया मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर कांग्रेस से भाजपा में आए वन मंत्री रामनिवास रावत हार गए। वहीं, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से भाजपा गठबंधन को 7 और सपा को 2 सीटों पर जीत मिली है।46 सीटों पर भाजपा गठबंधन 24, कांग्रेस 7, TMC 6, सपा 3, AAP 3, CPI-M, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और भारत आदिवासी पार्टी 1-1 सीटों पर आगे चल रही हैं। भाजपा गठबंधन में जेडीयू, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM), असम गण परिषद (AGP), यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी (UPP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) शामिल हैं।चुनाव से पहले इन 46 सीटों में से 27 सीटों पर विपक्ष का कब्जा था। इनमें अकेले कांग्रेस के पास 13 सीटें थीं। वहीं, भाजपा की 11 सीटों समेत NDA के पास कुल 17 सीटें थीं। इस तरह से भाजपा गठबंधन को कुल 7 सीटों का फायदा है।
कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम?
महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा, ये सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि वर्तमान सीएम एकनाश शिंदे शिवसेना का नेतृत्व करते हैं और इस बार महायुति में सबसे अधिक सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं. मुख्यमंत्री के सवाल पर हर तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है. एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि चुनाव के पहले ऐसा तय हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीटें होंगी, मुख्यमंत्री उसका होगा. इस पर शिंदे ने कहा, ‘ऐसा तय नहीं हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीटें होंगी, उसका ही सीएम होगा. अंतिम आंकड़े आने के बाद सभी पार्टियां बैठकर बात करेंगी, तब सीएम का नाम तय किया जाएगा.’ वहीं जब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि अगला सीएम कौन होगा, तो उन्होंने कहा, ‘सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा. यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता बैठेंगे और मिलजुल कर इस पर निर्णय लेंगे. निर्णय सभी को मान्य होगा और इसमें कोई विवाद नहीं है.’ काउंटिंग के बीच अजित पवार ने गृहमंत्री अमित शाह से पूरे 25 मिनट तक बात की है. इस बातचीत से पहले अजित पवार की पत्नी और एनसीपी सांसद सुनेत्रा पवार का भी बयान सामने आया था. सुनेत्रा ने कहा था कि यह एनसीपी, महाराष्ट्र की जनता और बारामती के लिए सौभाग्य का दिन है. मैं वही चाहती हूं, जो महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि अजित पवार राज्य के मुख्यमंत्री बनें. मुख्यमंत्री किस खेमे का होगा, इस सवाल के जवाब में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. तावड़े ने कहा, ‘सरकार का मुखिया कौन होगा, यह एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ मिलकर केंद्रीय नेतृत्व आज रात या कल दोपहर तक तय कर लेगा.’
‘कल्पना वन मैन आर्मी, उनकी मेहनत रंग लाई’, CM सोरेन ने पत्नी को दिया जीत का श्रेय
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूसरी बार वापसी हो रही है. शनिवार दोपहर जीत सुनिश्चित होने के बाद एक अखबार से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और उनकी टीम को दिया. हेमंत सोरेन ने कहा, ‘हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.’ उन्होंने कहा, ‘आपने देखा कि लोकसभा चुनाव में हमने कैसा प्रदर्शन किया (जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने 14 में से पांच सीटें जीती थीं). अगर मैं जेल से बाहर होता तो हम और भी बेहतर प्रदर्शन करते. उस समय, मेरी पत्नी कल्पना सोरेन ‘वन-मैन आर्मी’ के रूप में काम कर रही थीं, इस बार हम दो थे.’ उनसे पूछा गया, क्या आप कहेंगे कि इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आप पर बहुत दबाव था? उन्होंने कहा, ‘बहुत, मैं आपको बता नहीं सकता कि कितना दबाव था… यह बहुत कठिन था. मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कोई चुनाव कभी देखा है और मुझे नहीं लगता कि कभी देखूंगा.