मैक्सिको। दक्षिण-पूर्वी मैक्सिको के एक बार में रविवार तड़के बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दी। इससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। राज्य के उप अभियोजक गिल्बर्टो मेलक्विएड्स ने कहा कि हथियारबंद लोग किसी खास व्यक्ति की तलाश में बार में घुसे थे। मगर, गोलियां आसपास मौजूद लोगों को भी लग गईं। यह घटना डीबार नाम के बार में हुई। घटना में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।