हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी कहा कि राज्य सरकार अडाणी ग्रुप से डोनेशन स्वीकार नहीं करेगी। ग्रुप ने यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी।एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को रेड्डी ने कहा- मौजूदा विवाद की वजह से फैसला लिया गया है कि राज्य सरकार अडाणी ग्रुप से डोनेशन नहीं लेगी। इससे राज्य सरकार और मेरी खुद की छवि को नुकसान पहुंच सकता है।उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से रविवार को ही अडाणी ग्रुप को एक चिट्ठी भेज दी गई है। उसमें अडाणी ग्रुप से यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ रुपए ट्रांसफर न करने का अनुरोध किया गया है।
रेड्डी ने कहा- कई कंपनियों ने यूनिवर्सिटी को फंड दिया है, लेकिन तेलंगाना सरकार ने अब-तक किसी भी ग्रुप से अपने खाते में एक भी रुपया नहीं लिया है।