नगर पालिका ने 7 दिन पहले नोटिस दिया था
डाकोर
डाकोर नगर पालिका की ओर से 7 दिन पहले डाकोर के अलग-अलग इलाकों में
अतिक्रमण किए गए जगह-जगह पर नोटिस चिपकाए गए थे। साथ ही पिछले चार दिनों से अतिक्रमण हटा के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाने से नगर पालिका की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों से 400 से ज्यादा अतिक्रमण दूर किए। वहीं दो दिन के अंदर अन्य जगहों से भी अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया। मामलतदार, नगर सर्वेक्षण अधीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक, नगर पालिका के मुख्य अधिकारी सहित नगर पालिका की एक टीम ने पुलिस कर्मचारियों के साथ बुधवार सुबह 10 बजे से मंदिर के छोटे द्वार, वडाबाजार, गोमतीघाट, मंदिर चौक, लक्ष्मीजी रोड, मंदिर के छोटे दरवाजे से लेकर बोडाना सर्कल के पास बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया जिसमें कच्चे-पक्के अतिक्रमण, लॉरी-गल्ला, दुकान के बाहर लगाए गए शेड सहित 400 अतिक्रमण मजदूरों के माध्यम से हटाए गए। दोपहर तीन बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहने से डाकोर में बंद जैसी स्थिति देखी गयी।