दिग्गज सुनील गावस्कर के साथ जुड़ गया नाम
एडिलेड: पिंक बॉल टेस्ट में अपना दबदबा कायम रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट को रेकॉर्ड समय में अपने नाम कर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। पर्थ टेस्ट में मिली करारी हार के बाद डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड की पेस तिकड़ी की बदौलत भारत को दो बार ऑल आउट कर 10 विकेट से जीत दर्ज की। ट्रैविस हेड भारत के खिलाफ तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। साल 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ हेड ही सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। भले ही यह मैच भारतीय टीम या उनके फैंस के लिए इतना यादगार नहीं रहा। लेकिन 21 साल के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने कमाल के प्रदर्शन से सबका दिल जीता। उन्होंने बल्लेबाजी में सबको इम्प्रेस किया। इसी के साथ उन्होंने दूसरे टेस्ट में ही इतिहास रच दिया। दरअसल, दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं नितीश कुमार रेड्डी, जो अपनी चार शुरुआती टेस्ट इनिंग्स में से तीन में टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं। उनसे पहले सुनील गावसकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज में ऐसा किया था। रेड्डी की चार टेस्ट पारियां अब तक इस प्रकार रही हैं- 41,38,42,42… सिर्फ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में वह टोप स्कोरर नहीं रहे थे। भारतीय बल्लेबाज इस मैच की दोनों पारियों में कुल 81 ओवर्स ही बैटिंग कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने महज सात सेशन के अंदर जीत दर्ज की जो गेंदों के हिसाब से भारत के खिलाफ उसका सबसे छोटा टेस्ट मैच है। इस मैच में संभावित 2700 गेंदों में से महज 1031 गेंदें डाली गईं। भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 128 रन से करते हुए पहले ओवर में ही ऋषभ पंत (28) का विकेट गंवा दिया। नितीश कुमार रेड्डी (42 रन, 47 गेंद) ने जज्बा दिखकर टीम का स्कोर 175 रन तक पहुंचाया और पारी की हार टालने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 19 रन के लक्ष्य को हासिल करने की औपचारिकता सिर्फ 20 बॉल में पूरी कर दी।