छीन लिया नंबर 1 का ताज
एडिलेड-लंदन
एडिलेड टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) की अंक तालिका में पहले नंबर से सीधे तीसरे नंबर पर आ गई. जबकि नंबर दो पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ शीर्ष पर काबिज हो गई. भारत को एडिलेड में 10 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने गहरे जख्म दिए. बची खुची कसर इंग्लैंड ने पूरी कर दी. इंग्लैंड एक खास मामले में भारतीय टीम को पछाड़ते हुए आगे निकल गई है. एडिलेड टेस्ट हारने के बाद भारत को दोहरा झटका लगा है.
इंग्लैंड बनी WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम
एक तरफ जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है तो वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हैं. जहां भारत-ऑस्ट्रेलिया 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है तो वहीं इंग्लैंड ने शुरुआती दो मैच हराकर न्यूजीलैंड को पटखनी दी. वहीं भारत को भी एक मामले में पछाड़ दिया है. इंग्लैंड अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतते ही इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पीछे छोड़ दिया. इंग्लैंड अब WTC में 32 मैच जीतकर टॉप पर आ चुकी है. वहीं भारतीय टीम 31 जीत के साथ दूसरे नंबर पर खिसक चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 29 मैच, साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड ने 18-18 मैच जीते है.
इंग्लैंड ने WTC में खेलें सबसे ज्यादा मैच, आधे जीते
इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत से लेकर अब तक 64 टेस्ट मैच खेलें हैं. उसकी जीत का प्रतिशत 50 है. इंग्लिश टीम ने 64 में से 32 मैच जीते हैं. जबकि 24 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं इंग्लैंड के 8 टेस्ट ड्रॉ भी रहे. इंग्लैंड WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने के साथ ही सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम भी बन चुकी है.
न्यूजीलैंड के सफाये पर टिकी इंग्लैंड की नजरें
न्यूजीलैंड को उसकी ही सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से हरा चुकी है. अब तीसरे मुकाबले में भी जीत दर्ज करके इंग्लैंड कीवी टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी. गौरतलब है कि इंग्लैंड पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. फाइनल की रेस में भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका है. इंग्लैंड से लगातार दो टस्ट हारने के बाद न्यूजीलैंड की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो चुकी है.