भावनगर
‘फिट इंडिया-फिट मीडिया’ के विजन के तहत राज्य सरकार चौथे स्तंभ को स्वस्थ रखने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रयासरत है। जिसके तहत आज भावनगर में जिला सूचना कार्यालय भावनगर और रेड क्रॉस की संयुक्त पहल से रेड क्रॉस भवन में मीडियाकर्मियों के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 107 मीडियाकर्मियों का चिकित्सीय परीक्षण कर स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी आर. के. मेहता ने कहा कि ‘पहली खुशी खुद को मिले’ यह हमारी कार्य संस्कृति है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो हम उत्कृष्ट सेवा दे सकेंगे। तनावपूर्ण और अनियमित जीवनशैली के कारण पत्रकारों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सुमितभाई ठक्कर ने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा की जा रही स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं और कार्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय के प्रभारी उप निदेशक सूचना आर. एस. चौहान ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि लगातार खबरों के लिए दौडऩे वाले पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में मीडियाकर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया है। विधायक सेजलबेन पंड्या और नेता राजीव भाई पंड्या ने पत्रकारों के स्वास्थ्य जांच शिविर का दौरा किया। भावनगर रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम द्वारा इसका सुंदर आयोजन किया गया। जिसमें लिवर रोग के लिए रक्त रिपोर्ट (रक्त प्रतिशत और कमी रिपोर्ट), एलएफटी (लिवर फंक्शन टेस्ट), लिपिड प्रोफाइल (कोलेस्ट्रॉल रिपोर्ट), किडनी रोग (किडनी फंक्शन टेस्ट), संयुक्त रोग (यूरिक एसिड) हड्डी के लिए (कैल्शियम टेस्ट), शामिल हैं। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सचिव वर्षाबेन लालाणी, डॉ. मिलन दवे, विनयभाई अहीर, पत्रकार और जिला सूचना कार्यालय भावनगर के कर्मचारी मित्र उपस्थित थे।