गांधीधाम
गांधीधाम में जागरुकता अभियान के अन्तर्गत वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में जहां विकास (रोड) का काम चल रहा है उस जगह का विजिट किया गया, जैसे होटल नीनामा के बैक साइड (खन्ना मार्केट से जीएसटी भवन ट्रांसपोर्टनगर) का औपचारिक सरप्राइज विजिट किया गया, जिसमें उस काम में अनियमितता देखने को मिली है। इसके बारे में अध्यक्ष से चर्चा भी की गई है और कल संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार के साइट पर पुन: विजिट किया जाएगा। यदि काम में कोई कमी मिली तो संबंधित पर तात्कालिक प्रभाव से एक्शन भी लिया जाएगा। इसके बाद मॉडर्न स्कूल आरसीसी रोड का विजिट किया गया। जहां आरसीसी वर्क पूर्ण हो गया है तथा पानी/करिंग प्रापर वे में हो रहा है या नहीं उसका निरीक्षण किया गया और संबंधित ठेकेदार को हिदायत भी दी गई कि कम से कम सात दिन में रोड पर करिंग करना है जिससे रोड की मजबूती अच्छी हो जाए।