भावनगर
भावनगर के घोघा से हजीरा जा रहे पैक्स सर्विस फेरी का एक यात्री बीच रास्ते में समुद्र में गिर गया, जिसे बचाव दल ने बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भावनगर घोघा-हजीरा रो-रो फेरी नौका सेवा में मध्य सागर में एक व्यक्ति दुर्घटनावश समुद्र में गिर गया। युवक को नौका सेवा की रेस्क्यू टीम ने समुद्र से बचाया, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। यह घटना तब हुई जब घोघा से नौका सेवा हजीरा पहुंच रही थी। बचाव के लिए रो-फेरी को रोकना पड़ा। रो-रो फेरी सर्विस में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है।