नवसारी
नवसारी में दरगाह रोड पर वाहन हटाने की बात हुई तो माहौल तनावपूर्ण हो गया. दो गुटों के बीच झड़प के बाद पथराव की घटना हुई, जिसमें 1 महिला घायल हो गई. रविवार रात बड़ी संख्या में हिंदू युवा राम मंदिर पर एकत्र हुए और फिर श्रीराम के नारे लगाते हुए दरगाह रोड इलाके में पहुंचे गए। इस घटना में पुलिस ने एक मुस्लिम युवक और एक महिला के खिलाफ एट्रोसिटी का अपराध दर्ज कर उन्हें कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आसपास के इलाके के सीसीटीवी खोले जा रहे हैं। इसके अलावा नारेबाजी करने वाली करीब 300 लोगों की भीड़ के खिलाफ एफआईआई दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। इस घटना के बाद पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की है और गश्त लगायी है। नवसारी शहर में छोटी-छोटी बातों का फायदा उठाकर सांप्रदायिक शांति भंग करने की सुनियोजित कोशिशें पिछले कुछ समय से चल रही हैं. जिसमें शनिवार की रात ऐसे तत्वों को मौका दिया गया, उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया. वर्तमान समय की मांग है कि पुलिस ऐसे उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उन पर कड़ा शिकंजा कसें और शहर में अशांति फैलाने की उनकी कोशिशों पर रोक लगाये. बताया जाता है कि इसमें शराब कारोबार से जुड़े तत्व भी शामिल हैं।