तीसरा वनडे 4 विकेट से जीता, अमीर जंगू ने शतक जमाया
सेंट किट्स
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। कैरेबियाई टीम ने गुरुवार रात को तीसरे वनडे मुकाबले में 4 विकेट की जीत हासिल की। सेंट किट्स के बस्सेटेरे में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 321 रन बनाए। 322 रन का टारगेट कैरेबियन बैटर्स ने 45.5 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। अमीर जंगू ने नाबाद 104 रन की पारी खेली। उन्होंने 83 बॉल की पारी में 6 चौके और 4 छक्के जमाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज के ही शेरफेन रदरफोर्ड प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने 9 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। ओपनर तंजीद हसन और लिटन दास अपना खाता भी नहीं खोल सके। दोनों को अल्जारी जोसेफ ने पारी के तीसरे ओवर में पवेलियन की राह दिखाई।
9 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद ओपनर सौम्य सरकार ने मेहदी हसन मिराज के साथ बांग्लादेशी पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 127 बॉल में 136 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को गुडाकेश मोती ने तोड़ा। उन्होंने सौम्य सरकार को 73 रन के स्कोर पर LBW कर दिया। सौम्य सरकार के आउट होने के बाद कप्तान मेहदी हसन मिराज 73 बॉल पर 77 रन बनाकर रनआउट हो गए। फिर शेरफेन रदरफोर्ड ने आफिफ हुसैन को ब्रैंडन किंग के हाथों कैच कराया। 171 पर 5 विकेट गंवाने के बाद मिडिल ऑर्डर में महमुदुल्लाह और जाकिर अली ने बांग्लादेश का स्कोर 321 तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच 150 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। महमुदुल्लाह ने 63 बॉल पर नाबाद 84 रन बनाए, जबकि जाकिर अली ने 57 बॉल पर 62 रन का योगदान दिया। 322 रन का टारगेट चेज कर रही वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने 31 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर ब्रैंडन किंग 15 रन के स्कोर पर रनआउट हुए, जबकि एलीक एथनॉज (7 रन) को नसुम अहमद ने बोल्ड कर दिया। कप्तान शाई होप को हसन महमूद ने सौम्य सरकार के हाथों कैच कराया।