भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 बजे शुरु होगा मैच ः दोनों टीम 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर
ब्रिस्बेन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। दो टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाना है। यह वही मैदान है, जिस पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच तीन विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। ब्रिसबेन को ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला माना जाता है, क्योंकि यहां ऑस्ट्रेलिया ने 1988 के बाद से 2020 तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया था। जनवरी 2021 में भारत ने जब इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था, तब दुनिया भर में इस जीत की बात हुई थी। ब्रिसबेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का पहला सेशन भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा, इसका मतलब टॉस करीब आधे घंटे पहले यानी कि 5 बजकर 20 मिनट पर होगा। पहला सेशन 5 बजकर 50 मिनट से सुबह 7 बजकर 50 मिनट तक चलेगा। लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल 8 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक होगा। इसके बाद टी ब्रेक होगा और आखिरी सेशन का खेल सुबह 10 बजकर 50 मिनट से दोपहर 1 बजकर 20 मिनट तक चलेगा और फिर स्टंप्स हो जाएगा। यहां जो समय दिया गया है, वह सब भारतीय समय के मुताबिक है। गाबा पिच पेसर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं होती है। एक बार फिर आपको बाउंसर्स की बहार इस पिच पर देखने को मिल सकती है। बैटर्स के लिए अच्छी बात यह रहती है कि गेंद बल्ले पर काफी तेजी से आती है और अगर इनफॉर्म बैटर हो, तो वह इस पिच पर बड़ा स्कोर भी बना सकता है। पिच पर पेसर्स और बैटर्स के लिए तो काफी कुछ रहता है, साथ ही तीसरे दिन से स्पिनर्स को भी मदद मिलने लगती है, क्योंकि पिच पर असामान्य उछाल भी रहता है। गाबा मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल सात टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से पांच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है, जबकि एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है और एक टेस्ट मैच भारत ने जीता है।