भावनगर। श्री स्वामीनारायण माध्यमिक शाला, निर्भया सोसायटी, चित्रा, भावनगर ने सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कक्षा 9 के कुल 170 छात्र/छात्राओं के लिए चित्रा जीआईडीसी में फैक्ट्री विजिट का आयोजन किया। इस विजिट में बेकरी, कोयला भंडारण, अक्षय पात्र, अश्वमेघ सिंग ऑयल मील, पास्ता आदि कारखानों का दौरा करवाया गया। छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।