वडोदरा: पुलिस ने गैस रिफिलिंग घोटाले का भंडाफोड़ किया है और वडोदरा के रानोली इलाके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. श्रीनाथजी भारत गैस एजेंसी के सुपरवाइजर और कुछ अन्य लोगों द्वारा रानोली में इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम की आड़ में वाणिज्यिक गैस सिलेंडरों से गैस निकालने और खाली बोतलें भरने की जानकारी मिलने पर एसओजी ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गैस सिलेंडर के साथ सुपरवाइजर मयुद्दीन बेलिम (आशियाना, कलोल) समेत दस को बरामद किया। वहीं, सूत्रधार हिरेन मेहता (सिल्वर स्क्वायर अपार्टमेंट उर्मी चार रास्ता अलकापुरी के पास) को वांछित घोषित किया गया है।