एक्टर मुश्ताक खान किडनैप में जहां बिजनौर पुलिस ने शनिवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया वहीं, मेरठ पुलिस ने लवी के खासमखास अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया है। अर्जुन के पास से किडनैप में इस्तेमाल की गई स्कार्पियो कार और 2 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। फिरौती के लिए इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। अर्जुन ने बताया है कि उसको लवी टास्क देता था। किसका किडनैप करना है, कितनी फिरौती वसूलनी है। पूरी कहानी के बारे में सिर्फ लवी ही जानता था। उसको सिर्फ उतना ही पता होता था जितना लवी बताता था। अर्जुन के इस बयान से साफ हो गया है कि जितने भी गुर्गे मेरठ और बिजनौर में पकड़े गए हैं, वे सिर्फ लवी के दिए गए टास्क पर काम करते थे। असल खेल लवी ही खेलता था। ऐसे में लवी की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों किडनैप के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ सकती है। एसपी बिजनौर ने शनिवार को बताया कि 09 दिसंबर 2024 को सिने अभिनेता मुश्ताक मौहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने थाना कोतवाली शहर पर तहरीर दी कि दिनांक 15 अक्टूबर को मेरठ से राहुल सैनी नामक व्यक्ति द्वारा मुश्ताक मौहम्मद खान से वरिष्ठ लोगों को मेरठ में सम्मानित करने हेतु इवेंट के संबंध में फोन पर बात की गई। इवेंट के लिये राहुल सैनी ने एडवांस 25000 की पेमेंट भेजी और 20 दिसंबर को अभिनेता को मुंबई से दिल्ली के लिये एक फ्लाइट टिकट बुक कराया।