जकार्ता । इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो ने अनुकंपा के आधार पर हजारों कैदियों को माफ करने की योजना बनाई है। मानवाधिकार मामलों के मंत्री नटालियस पिगई ने सोमवार को यह जानकारी दी। जकार्ता ग्लोब समाचार पत्र के अनुसार श्री नरटालिअस ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘’क्षमादान के लिए मुख्य विचार करुणा और सुलह के प्रति प्रतिबद्धता है, जो दोनों ही राष्ट्रपति के लिए प्रमुख प्राथमिकताएं हैं।’’ राष्ट्रपति के क्षमादान के लिए राजनीतिक कैदियों सहित लगभग 44 हजार कैदियों को रिहा किये जाने की प्रस्ताव कीउम्मीद है। क्षमादान का उद्देश्य आंशिक रूप से देश की जेलों में भीड़भाड़ को कम करना है। राष्ट्रपति का उद्देश्य मानसिक विकारों, एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों और नशे के आदी कैदियों को रिहा करना है । , जिससे उन्हें पुनर्वास उपचार प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके, साथ ही किशोर और बुजुर्ग कैदियों को भी रिहा करना है।