मोडासा
मगसर सूद पूनम के पावन पर्व पर उत्तर गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थस्थल शामलाजी में भगवान शामलिया ठाकोर के दर्शन के लिए कडक़ड़ाती ठंड में भी भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। भगवान को विशेष रूप से सोने की परत चढ़े आभूषणों से सजाया गया था। वहीं रविवार के संयोग से न केवल मंदिर परिसर, बल्कि पूरे बाजार क्षेत्र, हाइवे सडक़ पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इसके अलावा सर्दी के मौसम में उत्तर गुजरात सहित अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालु देशी अदरक, रतालू और हल्दी सहित अन्य वस्तुएं खरीदते नजर आए, जिससे राजमार्ग पर जाम की स्थिति नहीं बनी।