सुरेंद्रनगर
सुरेंद्रनगर जिले के ग्रामीण इलाकों में सर्दी की ठंड बढ़ने के साथ ही पुलिस कर्मियों की पीट-पीटकर हत्या की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। फिर जिला पुलिस प्रमुख ने ऐसे मनचले कर्मचारियों के खिलाफ अपनी नजर टेढ़ी कर ली है. जिसमें लिंबडी सब जेल में ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उधर, कर्मचारियों का तबादला देवभूमि द्वारका कर दिया गया है। जबकि नियमित रूप से आयोजित परेड में अनुपस्थित रहने वाले 137 पुलिसकर्मियों पर 2,500-2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सुरेंद्रनगर जिला पुलिस प्रमुख डाॅ. गिरीशकुमार पंड्या ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले और अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करने वाले कर्मियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं. एक सप्ताह पहले ही ट्रैफिक प्वाइंट पर अनुपस्थित रहने वाली महिला पुलिसकर्मी को निलंबन आदेश दिया गया था. फिर 4 और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, लिंबडी डीवाईएसपी विशाल रबारी ने रात में उप जेल में मौजूद कर्मियों की जांच की. जिसमें 4 कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। फिर इसकी रिपोर्ट जिला पुलिस प्रमुख को दी गयी. जिसमें दिनांक 17-12 की शाम को जिला पुलिस प्रमुख डाॅ. गिरीशकुमार पंड्या ने चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया है. वहीं जिले में प्रमंडलवार सप्ताह में दो बार पुलिस परेड का आयोजन किया जाता है. जिसमें पुलिस कर्मियों को अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा। हाल ही में हुई परेड में करीब 150 जवान पुलिस परेड से नदारद पाए गए थे. एसपी ने संज्ञान में आए सभी पुलिसकर्मियों को नोटिस दिया है। पहले उपस्थित होने को कहा गया था. जिसमें से 13 पुलिस कर्मियों की अनुपस्थिति का कारण उचित पाया गया। वहीं 137 कर्मचारियों को परेड में गोली चलाते हुए पाए जाने पर सभी पर 2500-2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इसके अलावा रेंज आईजी अशोक कुमार यादव ने जनहित में प्रशासनिक कारणों से रेंज के तीन पुलिसकर्मियों का तबादला देवभूमि द्वारका जिले में कर दिया है. जिसमें सुरेंद्रनगर हेड कांस्टेबल बलवंतसिंह मनुभाई चौहान और पब्लिक प्रोटेक्टर प्रशांत खीमाभाई वासरा को देवभूमि द्वारका में लगाया गया है। इन दोनों के अलावा मोरबी जिले के हेड कांस्टेबल नंदलाल देवजीभाई वरमोरा को भी देवभूमि द्वारका में लगाया गया है. इन तबादलों का कारण प्रशासनिक सुविधा एवं जनहित है। लेकिन इस बदलाव को लेकर पुलिस में सुगबुगाहट शुरू हो गई है।