मोडासा
मोडासा में जिलास्तर की एमटी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण अरवल्ली जिले में दिव्यांग बच्चों के शिक्षा के लिए क्लस्टर कक्षा में कार्यरत स्पेशियल एज्युकेटर के लिए युनिसेफ एवं समग्र शिक्षा के संयुक्त उपक्रम में इन्क्लुजिव एज्युकेशन इनिशेटिव मॉडï्यूल अंतर्गत जिले के सभी तहसीलों में 60 दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में फर्ज निभाते कर्मचारियों के लिए दिव्यांग बच्चों की शिक्षा प्रशिक्षण एवं समावेशी शिक्षा दिव्यांग बच्चों को स्वीकार्य स्पेशिल एज्युकेटर एवं सामान्य शिक्षक के बीच सेतु रूप कार्य में बढ़ोत्ती हो, जिला पंचायत की प्राथमिक शालाओं एवं माध्यमिक शालाओं में सामान्य शिक्षक दिव्यांग विद्यार्थियों की स्वीकृति के साथ शिक्षा कार्य पूरा करें और दिव्यांग विद्यार्थी सभी लाभ ले सकें इस उद्देश्य से आयोजित किया गया था। सभी डोमेन की एन्ट्री पूर्ण करें और अलग-अलग एप्लिकेशन का योग्य उपयोग करें और दिव्यांग छात्रों की शिक्षा का स्तर सुधरे इस उद्देश्य से भी यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।