बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को हुई एक हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि रविवार सुबह आलमपुर गांव में एक और भयावह हत्या की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। 50 वर्षीय आदिवासी किसान बाला वरकड़े की गला कटी लाश उनके रिश्तेदार के खेत के पास मिली, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक बाला वरकड़े शुक्रवार शाम को जानवर चराकर घर लौटे थे। घरवालों से उन्होंने दुकान जाने की बात कही, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे। उनके परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह बाला वरकड़े की लाश खेत के पास पड़ी मिली, और जांच में यह सामने आया कि उनकी हत्या धारदार हथियार से गले पर वार करके की गई थी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कमला जोशी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आपसी रंजिश समेत अन्य संभावित कारणों पर ध्यान केंद्रित किया है।पूर्व जनपद सदस्य डोमा सिंह कुमरे ने बताया कि बाला वरकड़े एक गरीब आदिवासी किसान थे, जिनका जीवन खेती-बाड़ी पर निर्भर था। उनका परिवार तीन बच्चों से भरा हुआ था। बाला वरकड़े की हत्या ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है।