नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के बड़े नेता रहे भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा , ‘’ गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण ङ्क्षसह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा।’’ उल्लेखनीय है कि किसान नेता की जयंती को हर वर्ष राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है।