मदुरै
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने देश में काम के घंटे कम किये जाने को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की निराशा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लंबे समय तक काम करने की बजाय दक्षता पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मूर्ति ने सीएनबीसी ग्लोबल लीडरशिप समिट में बोलते हुए देश में 1986 में एक सप्ताह में छह कार्यदिवस को घटाकर पांच किये जाने को लेकर गहरी निराशा जतायी थी। कार्ति चिदंबरम ने’एक्स’पर कहा, ‘’दैनिक जीवन एक संघर्ष है, जो अक्षम एवं खराब अवसंरचना और सुविधाओं से जूझ रहा है। अच्छी सामाजिक व्यवस्था और सछ्वाव के लिए कार्य जीवन में संतुलन सबसे महत्वपूर्ण है। हमें वास्तव में चार दिवसीय कार्य सप्ताह की ओर बढ़ना चाहिए। सोमवार दोपहर 12 बजे से शुक्रवार अपराह्न दो बजे तक।’’ उन्होंने नारायण मूर्ति की एक पोस्ट साझा करते हुए यह बात कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि’भारतीयों को त्याग की आवश्यकता है, विश्राम की नहीं।