नई दिल्ली । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने त्रिची में बिजली लाइनों की मरम्मत करते समय तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम के दो श्रमिकों की बिजली का झटका लगने से हुई मृत्यु की घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुये, राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। आयोग की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस मामले में दो सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिये कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गत 18 दिसंबर, 2024 को तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम (टैंगेडको) के दो श्रमिक त्रिची के के.के. नगर में ओलैयूर ङ्क्षरग रोड के पास एक हाई टेंशन ओवरहेड बिजली लाइन की मरम्मत कर रहे थे और बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह बंद नहीं थी। उसी दौरान, दोनों श्रमिकों की बिजली का झटका लगने से मृत्यु हो गयी। विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग ने रिपोर्ट में इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने की स्थिति और दोनों पीड़तिों के परिजनों को दिये गये मुआवजे (यदि कोई हो) के बारे में भी विवरण को शामिल करने के लिये कहा है।
इसके अलावा, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिये आयोग ने रिपोर्ट में राज्य सरकार और टैंगेडको की ओर से उठाये गये कदमों के बारे में भी जानकारी देने के लिये कहा है।