- विपक्ष का आरोप असली ताकत मस्क के पास
वॉशिंगटन । डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि इस सरकार में राष्ट्रपति की असल ताकत इलॉन मस्क के पास होगी। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि आने वक्त में मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं। ट्रम्प ने इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। ट्रम्प का कहना है कि इलॉन मस्क कभी अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते। अलजजीरा के मुताबिक ट्रम्प ने मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि उनके राजनीति विरोधी लगातार यह झूठ फैला रहे हैं कि इस सरकार में राष्ट्रपति की असल ताकत इलॉन मस्क के पास होगी। मस्क के आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति बनने का भी कोई खतरा नहीं है, क्योंकि संविधान ने उन्हें ऐसा करने से रोका है।अमेरिका के संविधान के मुताबिक सिर्फ अमेरिका में पैदा हुआ अमेरिकी नागरिक ही देश का राष्ट्रपति बन सकता है। पिछले हफ्ते राजनीति उथल पुथल के बीच अमेरिका में अस्थाई फंडिंग बिल पहली बार में संसद से पास नहीं हो पाया था, जिससे 23 लाख कर्मचारियों की सैलरी पर संकट आ गया था। तब कुछ मीडिया आउटलेट्स ने इसके लिए मस्क को दोषी माना था और उन पर देश को बंधक बनाने का आरोप लगाया था।वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों का भी कहना था कि भले ही ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, लेकिन असली ताकत मस्क के हाथों में आ गई है। हालांकि, सरकारी शटडाउन से कुछ देर पहले ये बिल पास हो गया था।