श्री स्वामीनारायण गादी संस्थान, श्री स्वामीनारायण मंदिर मोम्बासा केन्या में आचार्य ज्ञानमहोदधि परम पूज्य श्री जितेंद्रियप्रियदासजी स्वामीश्री महाराज की अध्यक्षता में, श्री स्वामीनारायण मंदिर मोम्बासा केन्या के पाटोत्सव के तहत वृक्षारोपण और विदेशी धरती पर विश्व एकता एकता सम्मेलन का आयोजन, वासुदेव कुंटुंबकम की भावना थी देखा गया। कार्यक्रम में इस्माइली खोजा सलीम मोलू, जमीर, अमन भाई, अमन आदि परिवार एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। ऐसा महंत सद्गुरु श्री भगवतप्रियदासजी स्वामी ने कहा.