एकलोहिया अहीर बच्चों का दो दिवसीय महासम्मेलन पूर्णा: जगत मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया
द्वारकाः द्वारका में पिछले साल दिसंबर में बने 35 हजार से ज्यादा अहिरानियों के अनोखे रिकॉर्ड को एक साल पूरा हो गया है. अवसर पर 21 और 22 दिसंबर, 2024 को अहिरानियों ने द्वारका में अहीर समाज के विशाल पतंगन में एक साथ 1108 अहीर बच्चों द्वारा कंठस्थ भगवद गीता के 12वें अध्याय के श्लोकों का सामूहिक पाठ सहित कार्यक्रम आयोजित किए। पिछले वर्ष आज ही के दिन अहिरानी महारास के साथ भगवद गीता की 35 हजार से अधिक पुस्तिकाएं स्मृति चिन्ह के रूप में वितरित की गई थीं और सनातन धर्म के साथ संस्कारों के सिंचन के लिए नियमित रूप से गीता पाठ करने की अपील की गई थी। जिसके संबंध में आज 22 दिसंबर को महारास का एक वर्ष पूरा होने पर 1108 बच्चों ने सामूहिक गीता श्लोकों का पाठ किया। इस सिलसिले में कार्यक्रम में गुजरात के अलावा गोकुल मथुरा, वृन्दावन और विदेशों से अहीर/यादव वंश के बच्चों ने हिस्सा लिया है. हलार के अलावा सौराष्ट्र कच्छ गुजरात सहित अहीर समाज के नेता, राजनीतिक नेता और बड़ी संख्या में जाति के लोग मौजूद रहे, सामूहिक सूर्य नमस्कार, गीता पाठन, विश्व शांति हेतु मानवसंकल, भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण सहित कई योजनाएं बनाई गईं सफलतापूर्वक पूर्ण किये गये। अनेक लोगों ने इस योजना में भाग लेकर स्वयं को धन्य महसूस किया। मुख्य आयोजक लिरीबेन ने कहा कि सभी अहिरानी बहनों और भाइयों का भरपूर सहयोग मिला और पिछले साल के सफल समापन और इस साल की योजना के बाद अब हम हर साल कुछ भव्य कार्यक्रम करने की सोच रहे हैं।