कांकरिया कार्निवल विकास का प्रेरणास्त्रोत:भूपेन्द्र पटेल
अहमदाबाद। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में ‘कांकरिया कार्निवल-2024’ का उद्घाटन किया। इस अवसर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि विश्व धरोहर अहमदाबाद, प्रधानमंत्री के ‘विरासत भी विकास’ के मंत्र को साकार करते हुए आधुनिक विकास के साथ-साथ कांकरिया कार्निवल भी मनाता है। कांकरिया कार्निवल द्वारा विकसित गुजरात, विकसित भारत थीम पर आधारित कार्यक्रम सभी को राज्य के विकास में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगा। सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद के नागरिकों को शहरी खुशहाली और जीवनयापन में आसानी प्रदान करने वाली 868 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा भी दिया है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धेय अटलजी की 100वीं जयंती को अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा कांकरिया कार्निवल के शहरी उत्सव के साथ-साथ विकास उत्सव भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ है समाज के सबसे छोटे, सामान्य व्यक्ति, सीमांत व्यक्ति को सुविधा और खुशहाली प्रदान करने वाला शासन। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में सुशासन ने शहरीकरण को एक नया जीवन दिया है। प्रदेश के शहरों में अधोसंरचना के साथ-साथ नागरिकों के मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आह्वान है कि हमारे शहरों में जन कल्याण बढ़े, खुशहाली सूचकांक बढ़े, स्मार्ट टिकाऊ और विश्वस्तरीय शहर बनें। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि 868 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन और खतमुहूर्त से अहमदाबाद शहर के नागरिकों की खुशहाली बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कांकरिया कार्निवल परेड को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने परेड के विभिन्न आकर्षणों जैसे कि झांकी, म्यूजिक बैंड, कलाकारों की प्रस्तुति और करतबों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिन पटेल, मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन, कई विधायक, सांसद और महानगर पालिका के पदाधिकारी तथा नगरजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।