नई दिल्ली (वी.एन.झा)। सरकार ने पीपीएफ और एनएससी समेत विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को एक जनवरी, 2024 से शुरू होने वाली तिमाही के लिए लगातार चौथी बार अपरिवर्तित रखा है। मंगलवार को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, “वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें, जो 1 जनवरी, 2025 से शुरू होकर 31 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (1 अक्टूबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024) के लिए अधिसूचित दरों से अपरिवर्तित रहेंगी।” अधिसूचना के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जबकि तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत ही रहेगी। सबसे प्रचलित सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और डाकघर बचत जमा योजनाओं की ब्याज दरें भी क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 4 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और निवेश 115 महीने में परिपक्व होगा। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर जनवरी-मार्च 2025 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत रहेगी। चालू तिमाही की तरह, मासिक आय योजना निवेशकों को 7.4 प्रतिशत ब्याज देगी। पिछली चार तिमाहियों से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने पिछली बार पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुछ योजनाओं में बदलाव किया था। सरकार प्रत्येक तिमाही में डाकघरों और बैंकों की ओर से संचालित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की अधिसूचना जारी करती है।
नए साल में रेलवे का नया टाइम टेबल लागू होगा
इंडियन रेलवे का नया टाइम टेबल अब 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। इसके तहत कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा। साथ ही कई ट्रेनों की संख्या भी बदल जाएगी।पहले यह बदलाव हर साल 30 जून को होता था और 1 जुलाई से लागू हो जाता था। लेकिन रेलवे इस बार समय सारणी में बदलाव नए साल के मौके पर कर रहा है। यह ‘ट्रेंस एट ए ग्लांस’ (TAG) का 44वां एडिशन है।रेल मंत्रालय 2025 में नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो), दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और सभी 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने का मन बना रहा है।2024 में 64 वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुईं। 26 दिसंबर 2024 तक भारतीय रेलवे नेटवर्क पर कुल 136 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं चल रही हैं।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि 2025 में रेलवे को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस करने की कोशिश की जाएगी।महाकुंभ में 13 हजार ट्रेनें चलेंगी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, महाकुंभ के लिए 13,000 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिनमें 3,000 विशेष मेले की ट्रेनें शामिल होंगी। अनुमान है कि इस महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालु शामिल होंगे, जिनमें से लगभग 10 करोड़ ट्रेन से यात्रा करेंगे।महाकुंभ के दौरान 1 लाख यात्रियों के रुकने की व्यवस्था भी भारतीय रेल कर रही है।