कच्छ। नए साल की शुरुआत में कच्छ के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने से रापार, भचाऊ, गांधीधाम सहित कई इलाकों में धरती कांप उठी। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र कच्छ के भचाऊ से 23 किलोमीटर दूर था। मिली जानकारी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात में 2024 में कुल 13 भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें जनवरी में 2, फरवरी से अक्टूबर तक हर महीने 1, नवंबर में 8 और दिसंबर में अब तक 1 झटका शामिल है। इसकी तुलना में पिछले साल 2023 में 5, 2022 में 1 और 2021 में 7 झटके महसूस किए गए थे। एक ही साल में 13 झटके आना पिछले 12 सालों में नहीं हुआ था। इन 13 झटकों में से 7 झटके का केंद्र कच्छ में था। वर्ष 2024 में 6 झटकों की तीव्रता 4 से अधिक मापी गई। इनमें से 15 नवंबर को आया 4.2 तीव्रता का झटका पाटन से 13 किलोमीटर दूर केंद्रित था।
कॉमर्शियल सिलेंडर रु.16 तक सस्ता
नई दिल्ली। आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर रु.16 रुपए तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 14.50 रुपए घटकर रु.1804 हो गईं। पहले ये रु.1818.50 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 16 रुपए घटकर रु.1911 में मिल रहा है, पहले इसके दाम रु.1927 थे।मुंबई में सिलेंडर 1771 रुपए से 15 रुपए घटकर 1756 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1966 रुपए का मिल रहा है।हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह रु.803 और मुंबई में रु.802.50 का मिल रहा है।
10 दिन बाद बोरवेल से बाहर आई चेतना की मौत
कोटपूतली। कोटपूतली में बोरवेल में फंसी चेतना चौधरी (3) को 170 फीट गहराई से दस दिन बाद बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी।एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल के समानांतर एक सुरंग खोदकर बच्ची को बाहर निकाला। एनडीआरएफ राजस्थान के चीफ योगेश मीणा ने कहा कि बच्ची को अचेत अवस्था में निकाला गया है, जब उसे निकाला गया तब शरीर में कोई मूवमेंट नहीं था।बुधवार शाम 6 बजकर 25 मिनट पर तीन साल की चेतना को बोरवेल से बाहर निकाला गया।
एअर इंडिया की डोमेस्टिक फ्लाइट में मिलेगा फ्री वाई-फाई
मुंबई। एअर इंडिया की कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट्स में अब वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। फिलहाल ये सर्विस एयरबस A350, बोइंग 787-9 और कुछ A321neo विमानों में ही मिलेगी। एअर इंडिया डोमेस्टिक फ्लाइट में वाई-फाई इंटरनेट सर्विस देने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है।इंट्रोडक्टरी पीरियड के लिए वाई-फाई फ्री है और समय के साथ धीरे-धीरे इसे बेड़े के अन्य विमानों में शामिल किया जाएगा। इन-फ्लाइट वाई-फाई 10,000 फीट से ऊपर होने पर एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट करने की अनुमति देगा। ये सर्विस सैटेलाइट कनेक्टिविटी और गवर्नमेंट रेस्ट्रिक्शन्स जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करेगी।